About Male Infertility (Childlessness) / संतानहीनता
Treatment in Noida
MALE INFERTILITY IS EQUALLY RESPONSIBLE FOR HAVING NO CHILDREN !
In our Indian society, the objective of marriage is propagation, having children to carry forward the family name. The name & achievements of a childless person are forgotten with his or her Death. Childless couples do not get due respect in the society. They are considered to be handicapped. They have to bear the taunts from people. Sometimes the taunts become so unbearable that the women commit suicide or have extra marital affairs to have children because it is the woman who is held responsible for having no children. Some times, pressurized by the family members, the husbands give divorce to the wives.
Q – Dr. A Kumar, please tell us the real meaning of infertility.
A – If you are married and you want a child. You are having intercourse regularly, without using any contraceptives (condom, copper T or contraceptive pills). After doing all this, if the wife does not conceive for A YEAR, it is called infertility.
Q – The woman is held responsible for having no Children, is it a fact?
A – No. Not at all. The fact is, in 30 % cases, the man is at fault for having no children. In 30 % cases, the woman is at fault. In 30 % cases, both the man and woman are at fault and in remaining 10 % cases, the reason is unknown. For having a healthy baby, the outer and inner sex organs of the man and woman need to be normal. Any disease or abnormality in these organs will make it difficult to conceive.
Q – What are the reasons of male infertility?
A – When the man is at fault for not having a baby, there is some problem in his semen. Normally, when the sperms in the semen are not normal, the man cannot have a baby. There may be no sperms at all (Azoospermia) or the number of sperms may be very small (Oligospermia) or the sperms may be less mobile (Nil Motility -Asthenospermia). In some cases, the Quantity of semen is very small because sufficient semen is not produced in the testes. In some cases, Antisperm antibodies are found in the semen.
In some cases, The Laboratory reports show that the sperm count and sperm mobility is Normal. But still there is problem in conceiving. In such cases, the sperms are very weak. They die before reaching the egg or cannot break the outer layer (cover) of the egg. This condition is also deterrent for conceiving.
Apart from semen related problems, surgery around penis, vericocele, (painful and swollen testicles), hydrocele (increased size of and hanging testicles), some diseases like Syphilis, Gonorrhea, Mumps, T.B. etc..
Apart from these reasons, there are other reasons too, responsible for male infertility. These are Low sex power, Erectile Dysfunction, Premature Ejaculation etc. Sometimes, the man cannot have sexual intercourse. These are the main reasons of male infertility. When proper intercourse is not possible, conception is also not possible.
The reasons for female infertility are obstructions or swelling in the fallopian tubes, problems in the uterus, acidic discharge from the vagina, surgery around vagina, STD, inconsistent periods, underdeveloped uterus, ovulation problems etc.
Q – What would you like to tell the Childless couples?
A – Most of the couples resort to the means like worshipping gods, pooja-paath, mantra-tantra, black magic etc. This is nothing but waste of time, energy and money. Many years after the marriage, they come to the doctor. I would like to urge them that they should not waste time and money in these things and visit good sexologist / Gyaenecologist / Infertility Specialist in time so they can find the exact reason of male or female infertility and treat it accordingly. Sometimes wasting time may make the disease Incurable.
हमारे भारतीय समाज में विवाह का उद्देश्य संतान की प्राप्ति व वंशवृद्धि ही माना जाता है | संतानहीन मनुष्य का नाम एवं यश उसकी मृत्यु के साथ समाप्त हो हाता है | संतानहीन मनुष्य को समाज में उचित स्थान नहीं मिलता है | संतानहीन दम्पति आक्षम समझे जाते है | कभी–कभी तो व्यंग बाणो से आहत होकर स्त्री आत्महत्या या परपुरूष गमन तक कर बैठती है | क्योंकि हमारे समाज में संतान न होने पर सारा दोष स्त्रियों पर ही मढ़ा जाता है | कभी–कभी तो पति घरवालों के दबाव में आकर पत्नी को तलाक़ भी दे देता है |
इस विषय पर मुंबई के सुप्रसिद्ध यौन रोग चिकित्सक डॉ. ए.कुमार की जो कि काया–कल्प इंटरनैशनल सेक्स एवम् हेल्थ क्लिनीक्स के इंचार्ज भी हैं | उन्होने विस्तार से इस विषय पर रोशनी डाली हैं |
* डॉक्टर साहब संतानहीनता का सही अर्थ क्या है?
अगर आपकी शादी हो गई है और आप बच्चा चाहते हैं, बराबर संबंध भी करते हैं तथा किसी भी गर्भनिरोधक उपाय (कंडोम, कॉपर टी, गर्भनिरोधक गोलियों आदि) का भी प्रयोग नहीं करते | इतना सब करने पर भी एक वर्ष निकल जाए फिर भी बच्चा न हो इस स्थिति को संतानहीनता अथवा बांजपान कहा जाता है |
* क्या यह सही है कि बच्चा न होने पर सारा दोष स्त्रियों का ही होता हैं?
नहीं बिल्कुल ग़लत | एसा नहीं है | आम तौर पर बच्चा न होने पर 30% मामलों में पुरुष दोषी पाए जाते हैं, और 30% मामलों में स्त्रियों में दोष पाया जाता हैं, 30% मामलों एसे होते हैं कि दोनों में कोई न कोई दोष पाया जाता हैं तथा 10% मामलें एसे होते हैं जिनके कारण का पता ही नहीं चलता. स्वस्थ संतान प्राप्ति के लिए स्त्री एवं पुरुष के बाह्य एवं आंतरिक जननांगों का सामान्य होना बहुत ज़रूरी है | इन अंगों में विकार आ जाने से संतान उत्पन्न होने में बाधा होती है |
* बच्चा न होने की स्थिति में पुरुषों में क्या दोष पाए जाते हैं?
पुरुषों में बच्चा ना होने का कारण अधिकतर वीर्य में दोष का होना होता हैं | आमतौर पर जब वीर्य में शुक्राणु बराबर न हो तो बच्चा नहीं होता | जैसे शुक्राणु बिलकुल ना हों ( Azoospermia ) शुक्राणु कम हों ( Oligospermia ) शुक्राणु बिलकुल भी गतिशील न हों ( Nil Motility – Asthenospermia ) आदि | कुछ मामलों में वीर्य की मात्रा ( Quantity ) कम होती है यानी कि कम वीर्य निकलता है क्योंकि शरीर में वीर्य कम बनता है | कुछ मामलों में वीर्य में Antisperm Antibodies पाये जाते हैं |
कुछ मामलों में एसा भी पाया जाता है कि वीर्य की Laboratory रिपोर्ट एकदम Normal होती है उसमें कोई भी दोष नहीं होता, मतलब कि वीर्य का काउंट और मोटीलिटी सब ठीक होते हैं फिर भी बच्चा नहीं होता | इस प्रकार के मामलों में शुक्राणु अत्यंत कमजोर होते हैं जोकि अंडे तक पहुँचने से पहले ही मर जाते हैं अथवा अंडे के बाहरी खोल को तोड़ ही नहीं पाते | जिससे कि बच्चा नहीं हो पाता |
वीर्यदोष के अलावा पुरुषों में इंद्रिय के आसपास किसी ओपरेशन का होना, वेरीकोसील, हायड्रोसील इत्यादि का होना (अंडकोषों में दर्द होना एवं अंडकोषों का बहुत बड़े आकार का होना एवं लटके रहना), पुरुष का किसी गुप्तरोग जैसे सीफिलिस, गोनोरिया इत्यादि से संक्रमित होना, मंप्स एवं T.B. का होना इत्यादि कारणों से भी बच्चा होने में कठिनाई होती है |
पुरुषों में पाये जानेवाले अन्य करणो में मैथुन शक्ति का कम होना, नपुंसकता, शीघ्रपतन, धातुदोष इत्यादि का होना है | कभी–कभी पुरुष की समागम शक्ति इतनी कम होती है कि वह संबंध ही नहीं बना पाता | इंद्रिय में एकदम ढीलापन रहता है, कभी–कभी इंद्रिय में शक्ति तो ठीक रहती है परंतु वीर्य का स्खलन शीघ्र हो जाता है | इन कारणों से अच्ची तरह से स्त्री–पुरुष का मिलन नहीं हो पाता अत: संतान भी नहीं हो पाती |
स्त्रियों में आमतौर पर जाननांगो में दोष जैसे योनीपथ में अवरोध, सूजन, गर्भाशय भ्रंश, योनि से अत्याधिक अम्लीय स्त्राव का होना, जननेंद्रिय के समीप शल्य क्रिया का इतिहास होना, संक्रामक रोग का होना, STD मासिक धर्म की अनियमितता, अविकसित गर्भाशय, ट्यूब का बंद होना, बीज का समय पर न निकलना आदि कारण हैं |
* आप अपनी तरफ से संतानहीन दंपतियों को क्या सलाह देना चाहेंगे?
कई बार संतानहीन दंपति संतान न होने पर शुरू शुरू में भगवान की इच्छा, पूजा–पाठ, जादूटोना, मंत्र आदि के चक्कर में पद जाते हैं | इससे उनका समय तथा धन की बरबादी होती है तथा शादी के कई वर्ष निकल जाने पर भी जब संतान की प्राप्ति नही होती तब बहुत देर के बाद वे चिकित्सक के पास जाते हैं | एसे दंपतियों को चाहिए कि शुरू में ही अच्छे चिकित्सक के पास जाकर इलाज कराये | इलाज में देरी से रोग बढ़ जाता है, और कभी कभी लाइलाज भी हो जाता है |
GET FREE CONSULTANCY - 9810107171,09810505044